जम्मू में सिद्धू मूसेवाले की तरह थार में एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान सुमित जंडियाल के रूप में हुई। घटना ज्यूल चौक की बताई जा रही है और इससे पूरे इलाका दहशत में आ गया। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई और वह मामले की जांच में जुट गई है।
थार पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
बताया जा रहा है कि अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने थार से जा रहे सुमित पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें से 4 गोलियां युवक को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों में इतना डर बैठ गया कि कोई भी उसे अस्पताल लेकर नहीं गया।
कार में आए हमलावर मौके से फरार
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ताबड़तोड़ गोलियां चलाने के बाद हत्यारे कार से मौके से फरार हो गए। जिसके बाद थार से युवक को निकाला गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करार दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।