पंजाब में लोगों को ट्रैफिक नियम अपनाने के लिए अमृतसर पुलिस ने अनूठा तरीका अपनाया है। अमृतसर पुलिस ने यमराज की मदद से लोगों के नियमों का पालन करने के लिए समझाया। पुलिस की तरफ से लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुक करने के लिए यह पहल की है।
यहां नहीं समझे तो ऊपर लेकर जाऊंगा
यमराज सड़कों पर बाइक और गाड़ी चला रहे लोगों को कि समझाया कि वह हेल्मेट और कार की सीट बेल्ट लगाकर ही चला करें। अगर यहां नहीं समझोगे तो ऊपर ले जाकर समझाऊंगा। पुलिस यमराज की भेष में लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है कि अगर वह नियमों की पालना नहीं करेंगे तो यमराज उन्हें उठा ले जाएंगे।
हर साल सड़क हादसों में जाती हैं कई जानें
इस दौरान यमराज का किरदार निभा रहे परमजीत सिंह ने कहा कि हर साल हमारे में देश सड़क हादसों में कई लोगों की जानें चली जाती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करते हैं। हमारा सिर्फ एक ही मकसद है कि हादसों को रोकना।