पंजाब के बठिंडा में अपने पति के साथ सुबह सैर पर निकली नवविवाहिता को गोली मारकर आरोपी फरार हो गए। जिसेक बाद गंभीर रूप से घायल हरप्रीत को सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बठिंडा रेफर कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक हमले के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच में सामने आया है कि हरप्रीत और अर्शप्रीत ने करीब डेढ़ महीने पहले लव मैरिज किया था। वहीं पीड़िता के परिवार ने अभी तक किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।