जालंधर में भोगपुर में शुगर मिल को लेकर कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली आज किसानों के साथ मीटिंग करने पहुंचे। पर इस मीटिंग के दौरान ही माहौल तनावपूर्ण हो गया जब विधायक और एसडीएम के बीच तीखी नोंक-झोंक शुरू हो गई। जिसके बाद कोटली सहित लोगों ने इस मीटिंग का बहिष्कार कर दिया। घटना की वीडियो भी सामने आई है।
मीटिंग का बहिष्कार कर नारेबाजी की
वीडियो में देखा जा सकता है कि एसडीएम विधायक कोटली को कह रहे है कि वह अधिकारियों की पहले बात सुन लें। इस दौरान विधायक कोटली एसडीएम को कहने लगे कि आप ऊंची आवाज में बोलकर आप डरा रहे हो। जिसके बाद हंगामे ने तूल पकड़ लिया और कांग्रेस विधायक समेत किसानों मीटिंग का बहिष्कार कर दिया और जमकर नारेबाजी की।
सीएनजी प्लांट का विरोध कर रहे किसान
मिली जानकारी के अनुसार चीनी मिल के अंदर सरकार द्वारा एक सीएनजी प्लांट तैयार किया गया था। जिसका भोगपुर में के लोग और किसान जत्थेबंदियां विरोध कर रही हैं। पिछले काफी समय से ये मामला गरमाया हुआ था। सभी पहलुओं को देखते हुए अधिकारियों के साथ विधायक कोटली की मीटिंग थी पर कोई नतीजा नहीं निकला।