अमेरिका के ऐना शहर में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 भारतीयों की मौत हो गई है। जिसमें एक लड़की भी शामिल है। बताया जा चारों लोग कारपूलिंग कर बेंटनविले जा रहे थे। तभी उनकी तेज रफ्तार SUV को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी दी। जिसमें आग लग गई और चारों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
कार में न निकल पाने कारण जिंदा जले
ट्रक के टक्कर मारने बाद कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद चारों गाड़ी में फंस गए और खुद को निकालने की कोशिश की। पर कार में फंसे होने के कारण सभी की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान हैदराबाद के आर्यन रघुनाथ ओरमपति और फारुक शेख, तेलंगाना के लोकेश पालचारला और तमिलनाडु की रहने वाली दर्शिनी वासुदेवन के रूप में हुई है।
शव बुरी तरह जले, नहीं हो रही थी पहचान
हादसे के बाद शव पूरी तरह से जल चुके थे। पुलिस शवों की पहचान तक नहीं कर पा रही थी। बाद में पुलिस ने कार पूलिंग ऐप की मदद से मृतकों की पहचान की और उनके दोस्तों व परिजनों को घटना के बारे में बताया गया।
परिजनों को मिलकर लौट रहे थे
हादसे में जान गंवाने वाला आर्यन बेंटनविले में ही रहता है। वह डलास में रहने वाले अपने चचेरे भाई से मिलने गया हुआ था। वहीं लोकेश अपनी पत्नी से मिलकर आ रहा था। वहीं दर्शिनी अपने चाचा से मिलने के लिए जा रही थी।