ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में चोरों के हौंसले काफी बुलंद हो गए हैं, जिस कारण वह आए दिन किसी न किसी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां चोरों ने किरयाना स्टोर को अपना निशाना बनाया और सिर्प 10 मिनट के अंदर 20 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए
सुबह पता चला चोरी का
घटना के बारे में अरोड़ा सुपर स्टोर के मालिक ने बताया कि उन्हें इस घटना का पता सुबह-सुबह चला। आस-पास के लोगों ने दुकान का शटर खुला देख इसकी जानकारी। जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि 2 बाइक सवार चोर दुकान के अंदर आए और सिर्फ 10 मिनट के अंदर 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इस वारदात के बारे पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
देर रात हुई है चोरी
वहीं मामले पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है। चोरों ने देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है, उन्होंने तेजधार चीज से शटर उखाड़ा और दुकान के अंदर घुसकर कैश लेकर फरार हो गए। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।