दिल्ली में स्कूलों के बाद अब सरकारी अस्पतालाें को बम हमले की धमकी मिली है। दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल को ईमेल के जरिए धमकी मिली है। बॉम्ब डिस्पोजल टीम अस्पतालों की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि बुराड़ी अस्पताल में BDT को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि जांच जारी है।
अस्पताल को 3 बजे आई थी मेल
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुराड़ी अस्पताल को दोपहर करीब 3 बजे एक ईमेल आया। जिसमें अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल में लिखा था कि अस्पताल में बम रखा गया है। लेकिन पुलिस जांच में कुछ सामने नहीं आया। वहीं साढ़े 4 बजे के करीब संजय गांधी अस्पताल से भी ऐसा ही मेल सामने आया।
100 स्कूलों को भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले 1 मई को भी दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी। इसके तुरंत बाद सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंच गईं। स्कूलों को खाली करवाने के बाद पुलिस ने बम की तलाशी की। हालांकि बाद में ये फेक निकला था।
दिल्ली में 25 मई को होनी है वोटिंग
दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले देश की राजधानी को सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए असमाजिक तत्व या आतंकी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इससे निपटने के लिए सुरक्षा बल तैयार हैं।