यूपी के गाजियाबाद में एक बिल्डर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। फिरौती मांगने वाले ने पहले बिल्डर से हाल चाल पूछा और फिर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर कहा कि 2 करोड़ रुपए का इंतजाम कर लो। इस कॉल को मजाक मत समझना। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है।
20 सितंबर शाम को आई कॉल
पीड़ित सुधीर मलिक ने बताया कि वह गाजियाबाद के शालीमार गार्डन के फ्लैट में रहते हैं। 20 सितंबर को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर उन्हें वाट्सऐप पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने पहले मेरा नाम पूछा और फिर हाल-चाल पूछने लगा।
इसके बाद उसने कहा कि सुधीर मलिक हमारे पास तुम्हारे लिए लॉरेंस बिश्नोई भाई का एक मैसेज है। लो भाई से बात करो। इसके बाद उसने कहा कि 2 करोड़ रुपए तैयार कर लो, जो तुम हमें दोगे। जब इसके बाद सुधीर ने व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया।
मिलकर चलोगे तो फायदे में रहोगे
इसके बाद फिरौती मांगने वाले ने कहा कि इस कॉल को मजाक या स्कैम कॉल मत समझना। हमारी कॉल को चाहे तुम रिकॉर्ड कर लो। इसके बाद सुधीर मलिक ने कहा भाई आपको कोई गलत जानकारी दी गई है। आपको मिली इनफॉरमेशन सही नहीं है मैं एक छोटा सा आदमी हूं। इतनी बड़ी रकम मेरे पास नहीं है। दूसरी तरफ से जवाब आया मिलकर चलोगे तो फायदे में रहोगे और फिर कॉल काट दिया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
वहीं इस घटना पर शालीमार गार्डन की एसीपी सालोनी अग्रवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ ही सर्विलांस टीमों का भी गठन किया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।