बाबा सिद्दीकी की गोलियां मारकर हत्या के बाद से सलमान खान के फैंस को लगातार उनकी चिंता सता रही है। लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली और भाईजान को जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि, इस माहौल में भी एक्टर लगातार अपने काम पर फोकस कर रहे हैं। बिग बॉस की शूटिंग चल रही है और सिकंदर पर भी काम चल रहा है। वहीं अब खबर है कि एक्टर दुबई जा रहे हैं। मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर जल्द ही Dabangg का Reloaded इवेंट के लिए दुबई जाएंगे।
दुबई से मंगवाई थी बुलेट प्रूफ SUV कार
सलमान खान पॉपुलर इंटरनेशनल शो दबंग रीलोडेड में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 7 दिसंबर से हो सकती है। इस इवेंट में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, सोनाक्षी सिन्हा, सुनील ग्रोवर, आस्था गिल और मनीष पॉल भी शामिल होंगे। वहीं हाल ही में सेफ्टी के लिए सलमान खान ने दुबई से करीब 2 करोड़ रुपये की बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी मंगाई है।
एनकाउंटर करने वाले को मिलेंगे 1 करोड़ 11 लाख रुपए
वहीं करणी सेना के अध्यक्ष ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को 1,11,11,111/- रुपये (एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार ग्यारह सौ ग्यारह) देने की घोषणा की है। बता दें कि करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में भी बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। करणी सेना अध्यक्ष के राज शेखावत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपये देने का दावा किया है।