17 thousand posts, 30 lakh claimants, maximum number of applications received : युवाओं में सरकारी नौकरी का कितना क्रेज है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 17 हजार पदों के लिए 30 लाख आवेदन आए हैं. जीहां ये हाल तब है, जब ये नौकरियां कर्मचारी चयन आयोग (SSC CGL) की हैं। बता दें कि समय समय पर कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) कराया जाता है। इस परीक्षा के जरिये भारत सरकार के शीर्ष मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों पर समूह बी और सी अधिकारियों की भर्तियां होती हैं। अभी यह परीक्षा जल्द होनी है।
कहां से आए अधिक आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 17727 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। एससएससी सीजीएल (SSC CGL) टीयर वन की परीक्षा के लिए देश भर से 30 लाख आवेदन आए हैं। कहा जा रहा है कि इस बार अभ्यर्थियों की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई है। इसमें सबसे अधिक आवेदन यूपी और बिहार से आए हैं। आवेदन करने वालों में 6 लाख 16 हजार 306 अभ्यर्थी सिर्फ उत्तर प्रदेश हैं। वहीं दो लाख 65 हजार 276 उम्मीदवार बिहार से हैं। लगभग 35 फीसदी आवेदक इन्हीं दो राज्यों से हैं।
एक पद पर कितने दावेदार
एसएससी सीजीएल (SSC CGL) में निकली 17727 भर्तियों के लिए 30 लाख आवेदन के बाद सवाल यह उठता है कि आखिर एक पद पर कितने दावेदार हो रहे हैं तो आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल के एक पद के लिए 170 दावेदार हैं। इसलिए इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आपको 169 उम्मीदवारों को पीछे छोड़ना पड़ेगा तभी आप सेलेक्ट हो पाएंगे।
कब-कब होनी है परीक्षाएं
कर्मचारी चयन आयोग (SSC CGL) की परीक्षा सितंबर महीने में होनी है। ये परीक्षाएं 9 से 26 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। इसके लिए एडमिड कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी इसकी पूरी डिटेल्स एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड एसएससी की रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।