यूपी के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर भर में दो दिन ड्राई डे की घोषणा की है। जिस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे। ऐसे में न तो शराब खरीद सकेंगे और न ही बेच सकेंगे।
जानकारी मुताबिक गौतमबुद्ध नगर जिले में 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक शराब, बीयर और अन्य नशे पदार्थों की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक जिलाधिकारी मनीष कुमार ने निर्देश दिए हैं। आदेश के मुताबिक 24 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक जिले में शराब खरीदी और बेची नहीं जा सकेगी। इसके अलावा 4 जून को नोएडा की फूल मंडी फेस-2 में होने वाली मत गणना के दौरान भी शराब ब्रिकी और खरीदी पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान बीयर शॉप, शराब दुकानें, भांग की दुकानें, होटल, बार रेस्टोरेंट क्लब बंद रहेंगे।