खबरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली सरकार ने आने वाले जुलाई से सितम्बर में त्योहारों को देखते हुए 4 दिन के लिए ड्राई डे की घोषना की है। अगले तीन महीनों में आने वाले त्योहार जन्माष्टमी, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस और ईद पर शराब की दुकाने बंद रहेंगी। ये फैसला दिल्ली सरकार ने त्याहारों को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से मनाए जाने के उद्येश्य से लिया है।
इन दिनों भी रहेगा ड्राई डे
ड्राई डे के दिन राष्ट्रीय राजधानी में शराब की बिक्री और सेवन पर रोक रहेंगी। जिसमें आने वाले त्योहार मुहर्रम (29 जुलाई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (7 सितंबर), और ईद (28 सितंबर) शामिल हैं। इसी के साथ 2 अक्टूबर को भी गांधी जयंती के चलते ड्राई डे रहेगा। गणेश चतुर्थी पर भी दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया जा सकता है।
बता दें कि दिल्ली सरकार हर तीन महीने पर ड्राई डे की लिस्ट जारी करती है।