22 जनवरी को पूरे राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह फैसला राज्य सरकार ने लिया है। क्योंकि 22 जनवरी को ही रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने राज्य में ड्राई डे का ऐलान कर दिया है।
PM समेत 100 VVIP मेहमान होंगे शामिल
भव्य राममंदिर के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी समेत देश के 100 से अधिक वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे। इस समारोह को यूपी सरकार एक त्योहार के रूप में मनाना चाहती है। जिस कारण राज्य के सभी शराब की दुकानों को बंद करने का ऐलान किया गया है।
उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि कि उत्तर प्रदेश सरकार 2024-2025 के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई है। योगी सरकार ने नई आबकारी नीति में 50 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है।
22 जनवरी को छुट्टी का भी किया है ऐलान
आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यूपी सरकार ने 22 जनवरी को छुट्टी का भी ऐलान किया है। 22 जनवरी को सभी सरकारी और प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और उनमें कोई काम नहीं होगा। राजस्थान और गोवा सरकार ने भी 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है।