जालंधर श्रीदेवी तालाब मंदिर के प्रांगण में 149वां श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन 27, 28 और 29 दिसंबर को होने जा रहा है। इस सम्मेलन के बारे में जानकारी साझा करने के लिए श्री बाबा हरिवल्लब संगीत महासभा ने आज जालंधर प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस मौके पर अध्यक्ष पूर्णिमा बेरी ने कहा कि इस सम्मेलन से पहले 23, 24, 25 और 26 दिसंबर को संगीत प्रतियोगिताएं होंगी जिसके बाद यह सम्मेलन शुरू होगा जो तीन दिनों तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में हमेशा की तरह कई महान कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रधान पूर्णिमा बेरी ने सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि पंजाब पर्यटन विभाग से सोसायटी को हमेशा की तरह 30 लाख का फंड मिलता था, लेकिन इस बार नहीं मिला है, जिससे काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में सांसद रहते हुए सुशील रिंकू को 10 लाख और पूर्व कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने लाखों रुपये की ग्रांट देने का वादा किया था, जो अभी तक नहीं मिला है और नतीजे भी सामने नहीं आ रहे हैं।
पूर्णिमा बेरी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकारी फंड सोसायटी को नहीं मिला है, जिसके कारण पहली बार उन्हें जनता और प्रायोजकों से समर्थन मांगना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में कुल 50 लाख रुपये का खर्च आता है, जिसे जुटा पाना इस बार काफी मुश्किल हो गया है। पूर्णिमा मेरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे हर दिन खासकर 28 तारीख को इस सम्मेलन में जरूर पहुंचे ताकि उस दिन मुख्य अतिथि के तौर पर आ रहे पंजाब के राज्यपाल इस सम्मेलन की अच्छी रूपरेखा बता सकें, क्योंकि हम राज्यपाल से धन के रूप में कुछ सहायता अपेक्षित है। पूर्णिमा बेरी ने कहा कि हमारी सोसायटी के महासचिव और पंजाब पर्यटन सलाहकार दीपक बाली लगातार सरकार से संपर्क में हैं ताकि रुका हुआ फंड जारी किया जा सके, लेकिन अभी तक कोई उम्मीद नहीं है।