खबरिस्तान नेटवर्क: कल से अप्रैल का महीना शुरु होने वाला है। ऐसे में इस महीने में स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी छुट्टियां मिलने जा रही हैं। पंजाब सरकार ने अप्रैल 2025 में कई जरुरी छुट्टियों को मंजूरी दे दी है। इस महीने में राम नवमी (6 अप्रैल), श्री गुरु नाभा दास जी के जन्मदिन (8 अप्रैल मंगलवार), महावीर जयंती (10 अप्रैल), बैसाखी (13 अप्रैल), डॉ. बी.आर अंबेडकर का जन्मदिन (14 अप्रैल), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) और भगवान परशुम जन्म दिवस (29 अप्रैल) को छुट्टी है।
इसके अलावा हर रविवार को (6, 13, 20 और 27 अप्रैल) और दूसरे शनिवार 12 अप्रैल को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। अप्रैल में 10 दिन स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद ही रहेंगे।