हरियाणा में प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। बढ़ते प्रदूषण और धुंध के चलते 4 जिलों में स्कूलों में 5वीं तक के स्कूलों को अस्थाई रूप के लिए बंद कर दिया गया है। इनकी ऑनलाइन ही पढ़ाई होगी।
इन 4 जिलों में छुट्टियां
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के स्कूलों में छुट्टी की जा चुकी है। वहीं, अब हरियाणा के गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और झज्जर के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से ग्रैप 3 लागू हो चुका है। एनसीआर में हरियाणा के 14 शहर आते हैं। इसे देखते हुए प्रदेश शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को छूट दी थी कि वह प्रदूषण-धुंध की स्थिति का आकलन कर छुट्टी पर फैसला ले सकते हैं।
4 के बाद 10 शहरों में स्कूल बंद होंगे
इन 4 जिलों के बाद 10 और शहरों में स्कूल बंद किए जा सकते हैं। इनमें फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल शामिल हैं।