खबरिस्तान नेटवर्क: ऑपरेशन सिंदूर की भूमिका में भारत के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए मुख्य साझेदार देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया गया। इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने महत्वपूर्ण घोषणा कर दी है। शनिवार को शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को विश्व की प्रमुख राजधानियों में भेजेगा ताकि वह पाकिस्तान का पक्ष वैश्विक मंच पर रख पाए। प्रधानमंत्री कार्यालय की मानें तो यह निर्णय प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से टेलीफोन पर बात करने के बाद लिया।
बिलावल को सौंपी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई बिलावल को सौंप दी है। सरकार के द्वारा संचालित रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज ने भारतीय दुष्प्रचार को उजागर करने के लिए विश्व की प्रमुख राजधानियों में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला भी किया है। रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार, प्रतिनिधमंडल का नेतृत्व बिलावल करेंगे। बिलावल ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर भी इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज मुझसे संपर्क किया और पाकिस्तान का पक्ष अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखने के लिए मुझसे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का अनुरोध किया। मैं इस जरुरी जरुरी जिम्मेदारी को स्वीकार करने पर गर्व महसूस करता हूं और इस चुनौतीपूर्ण समय में पाकिस्तान की सेवा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।
जवानों से मिले पीएम शहबाज
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की ओर से बोले गए झूठ को भी बेनकाब कर दिया। वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ पीएम मोदी की नकल करते हुए दिखे। उन्होंने भी अपनी सैन्य यात्राएं शुरु कर दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर वह काफी ट्रोल भी हुए थे। पाकिस्तान ने दावा किया था कि पीएम शरीफ सियालकोट में स्थित पसरुर छावनी में गए थे और वहां उन्होंने पाकिस्तानी सेना से मुलाकात भी की।
शहबाज शरीफ ने बुलाई बैठक
भारत की सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठकों की नकल करते हुए पाकिस्तान ने भी नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की बैठकें बुलाई थी। यहां तक की पीएम मोदी के सशस्त्र बलों को ऑपरेशन के तरीके, समय और टारगेट को तय करने की पूरी छूट देने के बयान को शहबाज शरीफ नकल कर रहे हैं।