जालंधर के लैदर कॉम्पलैक्स में एक स्पोर्ट्स फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण वहां काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई और वह अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन करके बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। फैक्ट्री में बॉल बनाने का काम होता है।
वेल्डिंग के कारण आग लगने का अनुमान
आस-पास के लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में निर्माण काम चल रहा था। कहा जा रहा है कि वेल्डिंग की चिंगारी के दौरान आग लगी होगी। आग लगने के कारण इलाके के लोग इकट्ठा हो गए हैं। आग की बड़ी-बड़ी लपटें देख लोगों में दहशत बनी हुई है।
फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां आई
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां बुलाई गई हैं। जो आग पर काबू पा रही है। वहीं लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की टीम सही टाइम पर नहीं पहुंची। फैक्ट्री में लगी आग को आधे घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। पर उस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।