खबरिस्तान नेटवर्क: भारत-पाक में हुए सीजफायर के बाद अमृतसर के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सीजफायर होने के बाद अमृतसर में लगाए हुए सारे प्रतिबंध हटा दिए हैं। इसकी जानकारी खुद डिप्टी कमिश्ननर साक्षी साहनी ने दी है। उन्होंने कहा कि अमृतसर में स्थिति सामान्य है। लोग अपना रोज की तरह काम कर रहे हैं। रविवार को ऑफिस नहीं खुले हैं लेकिन बाजार खुले हुए हैं और जन-जीवन भी सामान्य ही हो गया है। उन्होंने कहा कि वह इस तनावपूर्ण स्थिति के दौरान जनता का सहयोग के लिए उनका धन्यवाद।
चंडीगढ़ में भी हटाई पाबंदी
चंडीगढ़ में भी पाबंदी हटा दी गई है। चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव ने कहा कि शहर में किसी भी तह की कोई पाबंदी नहीं है। इससे पहले अब रात 9 बजे के बाद सभी दुकानें, मॉल और होटल बंद करने के आदेश भी जारी हुए थे। वहीं किसी भी आपात स्थिति खासतौर पर ब्लैकआउट की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने बैठक की थी। नगर निगम ने एक उच्च स्तरीय बैठक पर 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रुम शुरु करने का फैसला दिया था। मेयर हरप्रीत कौर बबला और कमिशनर अमित कुमार ने नगर निगम के पार्षदों और अधिकारियों के साथ बैठक क दौरान की।
पार्षदों को सहयोग करने को कहा गया
बैठक में यह फैसला लिया गया था कि शहर में मैनुअल रुप से चलने वाली स्ट्रीट लाइटों को बंद कराने की जिम्मेदारी अब संबंधित वार्डों के पार्षदों की होगी। इसलिए जरुरत पड़ने पर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। पार्षदों के साथ-साथ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी सहयोग करने के लिए कहा गया था। वहीं जिला मोहाली के खरड़ में सायरन न बजने से लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस ओर ध्यान दें।