खबरिस्तान नेटवर्क: आज के मॉर्डन समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन के आदि हो चुके हैं। इसके बिना उनका दिल ही नहीं लगता। इन सबके चलते वह फोन से होने वाले नुकसानों का अंदाजा भी नहीं लगाते लेकिन प्रसिद्ध भविष्य बताने वाले बाबा वेंगा की एक डरावनी भविष्यवाणी आपको सोचने पर मजबूर कर सकती है। उन्होंने भविष्य में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने को लेकर चेतावनी दी है।
लोग खो बैठेंगे अपना मानसिक संतुलन
बाबा वेंगा ने कहा था कि यदि इंसान मोबाइल का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करते रहे तो इसका असर न सिर्फ उनके शारीरिक बल्कि उन पर भावनात्मक तौर पर भी होगा। उन्होंने यह भी माना था कि इसके ज्यादा इस्तेमाल के कारण इंसान अपने आपसी रिश्तों की अहमियत ही भूल जाएंगे। स्मार्टफोन की लत इस तरह सभी को अपनी ओर खींचेगी कि अपनी भावनाओं और वास्तविक जीवन से भी लोग दूर हो जाएंगे। लोग रोबोट जैसे बन जाएंगे, मशीनों के साथ चिपके रहेंगे और इस बात का उन्हें एहसास भी नहीं होगा कि उनका मानसिक संतुलन कैसे बिगड़ता जा रहा है।
बढ़ेगी मानसिक समस्याएं
भागदौड़ भरी इस जिंदगी में स्मार्टफोन लोगों के जीवन का जरुरी हिस्सा बन गया है लेकिन अब लोग अपना स्क्रीन टाइम ही नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं। ऐसे में रिसर्च कहती है कि युवाओं में ज्यादा फोन इस्तेमाल करने की लत के कारण नींद, तनाव और किसी चीज पर फोकस करने की क्षमता भी काफी प्रभावित होगी। लगातार नोटिफिकेशन, ऐप्स और सोशल मीडिया के आकर्षण से लोग हकीकत से दूर हो जाएंगे। ऐसे में लोगों का आपसी संबंध भी कमजोर होगा और मानसिक समस्याएं बढ़ेगी।
आखिर कौन है बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था। उनका जन्म 3 अक्टूबर 1911 को उस्मानी साम्राज्य में हुआ था। सिर्फ 12 साल की उम्र में उन्होंने अपनी दृष्टि खो दी थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी भविष्यवाणी के कौशल से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। 11 अगस्त 1996 को उनका निधन हो गया था। आपको बता दें कि वह एक महिला की दृष्टि थी और अपने समय की सबसे मशहूर भविष्य बताने वालों में से एक थी। उनकी भविष्यवाणियां कई बार सच भी हो चुकी हैं।