Indians Watch Most on Mobile : एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चलता है कि लोग फोन में क्या करना पसंद करते हैं. लोगों के लिए मोबाइल फोन सबसे जरूरी चीज हो गई है. कोई भी काम होता है तो जेब से सबसे पहले फोन ही निकलता है. हर काम के लिए अलग ऐप्स होते हैं. जैसे ग्रॉसरी के लिए अलग, फूड डिलीवरी के लिए अलग, बैंकिंग के लिए अलग और अन्य. गूगल ने साबित किया है कि वह सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप्लिकेशनों में से एक है. आइए जानते है डिटेल में...
2600 करोड़ ऐप्स किए डाउनलोड
भारतीय मोबाइल कंज्यूमर्स ने गत वर्ष, 1 जनवरी से 30 दिसंबर के बीच, अपने मोबाइल डिवाइस पर कुल 2600 करोड़ ऐप्लिकेशन डाउनलोड किए. डेटा. एआई के एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म के मुताबिक, यह संख्या 2022 में डाउनलोड किए गए करीब 2800 करोड़ एप्लिकेशन से करीब 7% कम है. 1 जनवरी से 23 दिसंबर के बीच, गूगल के ऐप्लिकेशन को कुल 4 करोड़ बार डाउनलोड किया गया और कुल डाउनलोड संख्या करीब 45 करोड़ पर पहुंच गई है।
गूगल प्ले स्टोर ने कमाए 158 रुपये
विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टमों पर चलने वाले एप स्टोरों ने भारत में मिली कुल कमाई करीब 3455 करोड़ रुपए है. बीते साल, गूगल प्ले स्टोर ने लगभग 158 करोड़ रुपए कमाए. सी नामक एप स्टोर ने लगभग 133 करोड़ और डेटिंग एप बम्बल ने 91.5 करोड़ रुपए कमाए. इन एप्लिकेशनों की कमाई से यह स्पष्ट हो रहा है कि इनका यूजर बेस बढ़ा है और इससे इन एप्लिकेशनों को अच्छा प्रदर्शन करने में सफलता मिली है।
गेमिंग ऐप्स किए ज्यादा डाउनलोड
एप्लिकेशन की विभिन्न कैटेगरीयों में डाउनलोड संख्या की दृष्टि से गेमिंग सबसे आगे है, जिसमें 930 करोड़ डाउनलोड शामिल हैं. इसके बाद, सोशल केटेगरी (236 करोड़ से अधिक) और फिर फोटो-वीडियो केटेगरी (186 करोड़) हैं. अन्य पॉपुलर श्रेणियों में डाउनलोड की गई संख्या में शामिल हैं - फाइनेंस (160 करोड़), एंटरटेनमेंट (130 करोड़), शॉपिंग (110 करोड़), बिजनेस (44.6 करोड़), शिक्षा (43.9 करोड़), प्रोडक्टिविटी टूल्स (99.5 करोड़), और लाइफस्टाइल एप्स (46.8 करोड़)।