आज 2025 का बजट पेश हो रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रही हैं। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जैसे ही वित्त मंत्री ने भाषण शुरू किया, विपक्ष ने नारेबाजी की और बजट का बहिष्कार किया।
बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का एलान
बजट में सरकार ने खेती-किसानी पर खास जोर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट भाषण में बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का एलान किया। साथ ही धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 जिलों में खेती के विकास पर खास ध्यान दिया जाएगा। दालों में आत्मनिर्भरता के लिए खास मिशन शुरू करने का एलान किया। इन 100 जिलों में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस रहेगा। असम में 12.7 लाख मीट्रिक टन क्षमता का उर्वरक प्लांट लगाया जाएगा।
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी
किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली लोन की रकम 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई।