पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बजट को लेकर निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि हमारी कोई भी मांग नहीं मानी गई। हमने रेल कनेक्टिविटी की मांग की थी और बॉर्डर एरिया की मजबूती के लिए मांगे थे 1 हजार करोड़ रुपए। मुश्किल का हल नहीं चाहती केंद्र सरकार।
पंजाब को फिर किया अनदेखा
सीएम मान ने एक्स पर लिखा कि एक बार फिर केंद्र सरकार ने बजट में पंजाब को अनदेखा किया गया है। पंजाब के किसानों, नौजवानों को केंद्र सरकार ने कुछ भी नहीं दिया है। केंद्र ने न तो किसानों को फ़सल पर MSP दी गई, न ही राज्य को किसी इंडस्ट्री के लिए पैकेज दिया गया।
केंद्र ने पंजाब के साथ सौतेला बर्ताव किया
उन्होंने आगे लिखा कि पंजाब को ऐसा कुछ नहीं दिया गया जो उसके आर्थिक और भविष्य में सुधार ला सके। यह बजट केवल चुनावी बजट है, जिसमें केवल बिहार राज्य के लिए ही घोषणा हैं। एक बार फिर बजट में केंद्र सरकार ने पंजाब और पंजाबियों के साथ सौतेला बर्ताव किया है। पर पंजाब को हम अपने बलबूते पर पैरों पर खड़े करके रहेंगे।