संसद में पेश हुए बजट पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगंवत मान का भी बयान सामने आया है। उन्होंने केंद्र के बजट को चुनावी बजट करार दिया है और कहा कि एक बार फिर से पंजाब के सौतेला व्यवहार किया गया है। पर हम पंजाब को हम अपने बलबूते पैरों पर खड़ा करके रहेंगे।
पंजाब को फिर किया अनदेखा
सीएम मान ने एक्स पर लिखा कि एक बार फिर केंद्र सरकार ने बजट में पंजाब को अनदेखा किया गया है। पंजाब के किसानों, नौजवानों को केंद्र सरकार ने कुछ भी नहीं दिया है। केंद्र ने न तो किसानों को फ़सल पर MSP दी गई, न ही राज्य को किसी इंडस्ट्री के लिए पैकेज दिया गया।
केंद्र ने पंजाब के साथ सौतेला बर्ताव किया
उन्होंने आगे लिखा कि पंजाब को ऐसा कुछ नहीं दिया गया जो उसके आर्थिक और भविष्य में सुधार ला सके। यह बजट केवल चुनावी बजट है, जिसमें केवल बिहार राज्य के लिए ही घोषणा हैं। एक बार फिर बजट में केंद्र सरकार ने पंजाब और पंजाबियों के साथ सौतेला बर्ताव किया है। पर पंजाब को हम अपने बलबूते पर पैरों पर खड़े करके रहेंगे।
चन्नी बता चुके हैं डूबोने वाला बजट
सांसद चन्नी ने कहा कि इस बजट में किसी वर्ग को कुछ नहीं मिला है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश का नाम तक नहीं लिया, किसानों के लिए कुछ भी नहीं। किसान धरने पर बैठे हैं, उनकी बात, MSP की बात नहीं हुई, यह देश को डूबोने वाला बजट है।