इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं इसलिए फुल बजट की जगह अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। ये बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का छठवां बजट होगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र की योजनाओं की छाप देखने को मिल सकती है।
पीएम नरेंद्र की योजनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कई घोषणाएं की थीं। इनमें अन्य बातों के अलावा 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर, गरीब महिलाओं को 1250 रुपये का नकद, 21 साल की उम्र तक की गरीब लड़कियों को दो लाख रुपए आदि घोषणाएं शामिल हैं। इन्हें मोदी की गारंटी नाम दिया गया।
बता दें कि अंतरिम बजट से वर्तमान सरकार को नई सरकार के आने और पूर्ण बजट पेश होने तक देश को चलाने के लिए पैसा मिलता है। ऐसे में आपको मनमें भी सवाल होगा कि सरकार के पास पैसा आता कहां से है और खर्च कहां कहां होता है।
सरकार के पास पैसा आता कहां से है और जाता कहां है?
सरकार के पास टैक्स और नॉन टैक्स दोनों सोर्सेज से पैसा आता है। वहीं ब्याज चुकाने से लेकर सब्सिडी और स्कीम्स सहित अन्य कामों पर सरकार पैसों को खर्च करती है।
इन पर बन सकती है सहमती
मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाया जाएगा, PM Kisan सम्मान निधि में 6 के बजाय 8 या 10 हजार रुपये का प्रावधान किया जा सकता है, महिला मुखिया वाले परिवारों के लिए डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत नई स्कीम का ऐलान हो सकता है, आयकरदाताओं (Income Tax Payers) के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए किया जा सकता है, इंश्योरेंस पर टैक्स रिबेट बढ़ाई जा सकती है, होम लोन के इंटरेस्ट पेमेट पर टैक्स छूट में इजाफा किया जा सकता है, स्टार्टअप्स की सहूलियत बढ़ाने के इंतजाम हो सकते हैं, ऐसे तमाम कयास लगाए जा रहे हैं अंतरिम बजट के बारे में।
Vote on Account बजट होगा
फाइनैंस मिनिस्टर कह चुकी हैं कि यह वोट ऑन एकाउंट (Vote on Account) ही होगा और इसमें किसी बड़े कदम की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।
जनवरी में ऑटो की बिक्री
बाजार, गाड़ियों की बिक्री के आंकड़ों पर भी ध्यान देंगे। ये आंकड़े 1 फरवरी को सामने आएंगे।
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही रिजल्ट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI), टाटा मोटर्स (Tata Motors), ITC, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), बजाज फाइनेंस, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, गेल (इंडिया), डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, लार्सन एंड टुब्रो, वोल्टास, अंबुजा सीमेंट्स, डाबर इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, वोडाफोन आइडिया, मैरिको, NTPC, पीरामल एंटरप्राइजेज, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, जिंदल स्टील एंड पावर, रेमंड, राइट्स, टाइटन कंपनी, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के दिसंबर तिमाही(Quartel Result) के नतीजे जारी होने वाले हैं।
इस बजट की कुछ खास वजह है। यह आम चुनाव से पहले का बजट होगा, लिहाजा सरकार चुनावी अखाड़े में उतरने से पहले अपना पिछला रिकॉर्ड तो सामने रखेगी ही। कुछ ऐसा भी कर सकती है, जिससे उसे वोटरों को लुभाने में मदद मिले।