खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के साथ-साथ जालंधर में भी इस समय नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में आज एडीजीपी (ADGP) राम सिंह के साथ कमिश्नरेट पुलिस की ओर से नशे को लेकर 13 लोकेशन भी वेरीफाई किए गए थे। इन लोकेशन में उन्होंने भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ सर्च अभियान भी चलाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एडीजीपी राम सिंह ने बताया कि आज हुई कार्रवाई में उन्हें काफी सफलता मिली है।
नशे के खिलाफ कार्रवाई
एडीजीपी ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत मिली नसे की खेप का पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देंगी। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई गई इस मुहिम में क्राइम के वारदातों के ग्राफ में भी बहुत वारदात आई है। नशे को लेकर मिली गुप्त सूचना के मुताबिक ही उनकी टीम के द्वारा कार्रवाई हो रही है। इसके अलावा नशे छोड़ने वालों के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। उनके परिवार के साथ संपर्क किया जा रहा है जिसके बाद उनको नशा छुड़वाने के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। इसके बाद उनका उपचार भी किया जा रहा है।