खबरिस्तान नेटवर्क: जांलधर में मकसूदा के पास एक 23 वर्ष के युवक की मौत हो गई है। अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण युवक की जान चली गई है। युवक का नाम गोयम बताया जा रहा है जो कि मोहल्ला किला का रहने वाला बताया जा रहा है। जब गोयम के साथ यह हादसा हुआ तो वह अपने दोस्त की बुलेट बाइक पर बैठा था। उसकी एक्टिवा दूसरे दोस्त के पास थी।
अभी नहीं पता चला कारण
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाया है और गोयम के परिवार को दे दिया है। मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज करके जांच भी शुरु कर दी है। फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि गोयम को किसी वाहन ने टक्कर मारी थी या फिर नहीं।
बुलेट चला रहा था युवक
मृतक गोयम के दोस्तों ने बताया कि वह रोज की तरह शाम को मकसूदां के अमनदीप एवेन्यू में स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। रात 10:30 बजे जब वो घर से जाने लगे तो गोयम ने अपनी एक्टिवा की चाबी दूसरे दोस्त को दे दी और बुलेट देने के लिए कहा। कुछ देर बाद जब वह मकसूदां चौक पर पहुंचा तो थाने के पास उसका एक्सीडेंट हो गया।
इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के बाद आस-पास के लोग और दोस्त उसको तुरंत अस्पताल में ले गए लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, घर लौटने से पहले ही गोयम ने परिवार वालों को फोन करके कहा था कि वो घर में आ रहा है। ऐसे में रात 11.30 बजे उनको फोन आया कि बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। पूरी घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।