ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के संगरूर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है । यहां एक सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की एक साथ मौत हो गई। मृतकों की पहचान विनोद कुमार और शंकर के रूप में हुई है।
कैंटर ने मारी टक्कर
पुलिस ने बताया कि संगरूर में सैलून चलाने वाले विनोद कुमार और शंकर नामक दो युवक कल रात करीब 10 बजे एक्टिवा पर एक ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे, तभी स्थानीय ताज पैलेस के पास विपरीत दिशा से आ रहे लकड़ी के कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी।
जांच में जुटी पुलिस
जिससे विनोद कुमार (27) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल शंकर (22) ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है, जबकि कैंटर चालक फरार हो गया, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।