अमृतसर दिहती के थाना रमदास पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के तीन साथियों मनदीप सिंह उर्फ अर्श, गगनदीप सिंह और प्यारा सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों के कब्जे से 9 एमएम की पिस्टल और कारतूस बरामद किया हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इनपुट मिला कि विदेश में बैठा आतंकी हरप्रीत सिंह हैप्पी और पाकिस्तान में बैठा हरविंदर सिंह रिंदा ड्रोन के जरिए पंजाब में हेरोइन और हथियार भेज रहे हैं। अपने साथियों को पंजाब भेजकर लूटने की तैयारी कर रहे हैं।
इसके साथ ही पुलिस के पास यह भी इनपुट था कि तीनों आरोपी सीमा पार से हथियार लेकर आये हैं, जिसके बाद पहले नाकाबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से हथियार बरामद किए। पुलिस तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत के निर्देश पर पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया है।