पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 7 लोगों की मौत हो गई। बलूचिस्तान के मस्तुंग में शुक्रवार को पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान हुए विस्फोट में पांच स्कूली बच्चों और एक पुलिसकर्मी सहित सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक मोटर रिक्शा पास ही था, तभी एक मोटरसाइकिल में रखा बम फट गया। इस विस्फोट में 22 लोग घायल भी हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह धमाका राज्य के मस्तुंग जिले के सिविल हॉस्पिटल चौक स्थित गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल के पास सुबह 8.35 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, आतंकी पोलियो वैक्सीन की सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को निशाना बनाना चाहते थे।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की हमले की निंदा
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने बमबारी की निंदा की और विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रखने की कसम खाई जब तक कि देश से उनका सफाया नहीं हो जाता। बलूचिस्तान लंबे समय से चल रहे विद्रोह की आग में जल रहा है। यहां पर अलग-अलग अलगाववादी समूह मुख्य रूप से सुरक्षाबलों पर हमले करते रहे हैं।