जालंधर के ईदगाह इलाके में पतंग उड़ाते समय करंट लगने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान दानिश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दानिश अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था और इसी दौरान पतंग तारों में फंस गई। दानिश ने जब पतंग को हाईटेंशन तार से छुड़ाने की कोशिश की तो वह तार की जगह मुख्य तार से छू गई। जैसे ही उसने तार को छुआ वह बुरी तरह जल गया। परिजनों ने दानिश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद पड़ोसी ने बताया कि बच्चा लोहे की पाइप से पतंग छुड़ाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन तभी हाई-टेंशन तार के संपर्क में आने से उसे करंट लग गया, जिसका पता हम सभी को तब चला जब वह नीचे गिरा। हम दौड़कर उसे उठाने गए तो पता चला कि वह बुरी तरह जल चुका था।