पंजाब में सुबह से ही कई जिलों में बारिश हो रही है। जिसके कारण मौसम सुहावना बना हुआ है । वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के एक्टिव होने के कारण मौसम में आए बदलाव के बाद पंजाब में आज भी बारिश की चेतावनी जारी है। पंजाब के 9 जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
9 जिलों में येलो और 9 में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, एसएएस नगर और रूपनगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना
बता दें कि पंजाब में आज के बाद कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन 1 और 3 मार्च को कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।