चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया है। वहीं इसी बीच नेशनल हाईवे पर आज सुबह लैंडस्लाइड की चपेट में एक प्राइवेट बस आ गई। इस दौरान बस पलट गई और सड़क किनारे लगी दीवार पर जाकर रुकी। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है।
यह हादसा शुक्रवार सुबह 6.50 बजे हुआ । जब मनाली से पठानकोट जा रही निजी बस बनाला के पास पहुंची, तो यहां पहाड़ी से अचानक लैंडस्लाइड हो गया। इसमें ड्राइवर जसवंत सिंह, कंडक्टर अंकुश और दो अन्य यात्री घायल हो गए। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के बाद बस सड़क किनारे पलट गई। गनीमत यह रही की बस नीचे खाई में नहीं गिरी।
कुल्लू में आज स्कूल-कॉलेज बंद
हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से लगातार भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। साथ ही प्रदेश के ऊपरी इलाकों में कई-कई फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है। लाहौल-स्पीति और कुल्लू-मनाली में बारिश और बर्फबारी के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है। जिसके कारण कुल्लू में आज शुक्रवार को सभी Teaching institute और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं।