जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार शाम तेज रफ्तार एक कार सड़क से उतरकर पुंछ नदी में गिर गई, जिससे सात लोग घायल हो गए। इस हादसे में अन्य लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से तलाशी अभियान जारी है। रस्सी के सहारे एक एक कर लोगों को किनारे लाया गया। पुलिस के मुताबिक, कार में करीब 12 लोग सवार थे। बाकी लोगों पानी के बहाव में बह गए। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
नदी के तेज बहाव में फंसे कार सवार यात्री
नदी का बहाव इतना तेज था कि रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए जिन्हें रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए घायल 3 लोगों को राजौरी रेफर कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है कार में 5 और लोग थे जिनकी तलाश की जा रही है।