जालंधर में डीसी ऑफिस के सामने पुड्डा कॉम्पलैक्स से लोगों ने बुलेट बाइक को चोरी करते हुए व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर छित्तर परेड की। छित्तर परेड के बाद लोगों ने चोर को पुलिस को सौंप दिया।
तोड़ चुका था हैंडल लॉक
मामले की जानकारी देते हुए परमवीर सिंह ने बताया कि चोर बुलेट का हैंडल लॉक तोड़ चुका था। उसके पास चाबी नहीं थी और वह तारों को जोड़कर बुलेट को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था। काफी देर तक किक मार रहा था, जब बुलेट के मालिक ने यह देखा तो दौड़कर उसने आरोपी को पकड़ा। जिसके बाद उसकी लोगों ने मिलकर पिटाई की।
चोर के पास से फोन भी बरामद हुआ
पूछताछ के दौरान चोर ने बताया कि वह नकोदर मलसियां का रहने वाला है। चोर के पास से फोन बरामद किया है। जब लोगों ने चोर की छित्तर परेड की तो वह बेहोश होने के एक्टिंग करने लगा। हैरानी की बात यह है कि घटना की सूचना पुलिस को दिए आधा घंटा से अधिक समय हो गया, लेकिन पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची।