जालंधर नगर निगम की तहबाजारी टीम ने एक्शन लेते हुए तारा पैलेस को सील कर दिया है। बीती रात नगर निगम की टीम यह कार्रवाई करने के लिए पैलेस में पहुंची। वहीं पैलेस के मालिक का कहना है कि उन्होंने स्टे लिया हुआ है।
पैलेस में निर्माण करने की मिली थी शिकायत
व्यक्ति का कहना है कि उन्हें प्रशासन द्वारा यह कहा जा रहा है कि कोई शिकायत मिली थी और उसारी का काम चल रहा था। लेकिन उनके द्वारा कोई निर्माण का काम नहीं चल रहा था। उन्होंने कहा कि पैलेस को किराये पर लिया हुआ था।
जिसके चलते नगर निगम की सील तोड़ दी गई। उनका कहना हैकि पैलेस के अंदर हलवाई और अन्य कर्मी मौजूद थे, इसलिए उन्होंने सील तोड़ी है और बेटा नगर निगम दफ्तर में अधिकारियों से बात करने के लिए गया हुआ है।