पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक मस्जिद में विस्फोट हुआ। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। पुलिस के विस्फोट नौशेरा जिले के अकोटा खटक में मदरसा-ए-हक्कानिया में हुआ, जब लोग शुक्रवार की नमाज पढ़ रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित एक मस्जिद में विस्फोट हुआ है। विस्फोट मदरसे के मुख्य हॉल में हुआ। वहीं विस्फोट के बाद घटना की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में विस्फोट को आत्मघाती हमला बताया जा रहा है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने धमाके की घटना पर गहरा दुख जाहिर किया है।
जांच में जुटी पुलिस
विस्फोट के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल पुलिस विस्फोट की जांच में जुटी ।