अगर आप भी कल पंजाब में ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर ने ट्रेनें रोकने का ऐलान किया है। किसान यूनियन अपनी मांगों को लेकर अमृतसर में डीसी ऑफिस का घेराव करेंगे और ट्रेनें को रोकेंगे।
इसके बाद प्रशासन ने भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर संगठन के नेता पलविंदर सिंह माहल की टीम के साथ अहम बैठक की। बैठक में ए.डी.सी. जनरल ज्योति बाला, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, अमृतसर ग्रामीण एस.पी. हरविंदर सिंह गिल, अमृतसर शहरी एस.पी.डी. हरपाल सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनसे जुड़े जो भी मामले हैं, उन्हें कुछ ही दिनों में सुलझा लिया जाएगा।
इस मीटिंग में किसानों ने नेशनल एक्सप्रेस हाईवे के लिए किसानों की अधिग्रहीत जमीन को लेकर मीटिंग में कहा कि कथित तौर पर किसानों के खातों में पूरा पैसा नहीं मिला है। इस नैशनल एक्सप्रैस हाईवे में कुछ अधिकारियों ने कथित तौर पर बड़े घोटाले किए हैं लेकिन सरकार की ओर से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।