फरीदकोट में ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देर रात से पीसीआर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल बलतेज सिंह को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
बता दें कि बलतेज सिंह फरीदकोट जिले के गांव महमुआना का निवासी था और पुलिस स्टेशन सिटी फरीदकोट में पीसीआर पार्टी में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। जंकरी देते हुए मृतक के साथी एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि बलतेज सिंह वीरवार रात से उनके साथ नाइट ड्यूटी पर था। शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि तलवंडी पुल पर कैंटर का हादसा हुआ है ।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
इस दौरान दोनों बाइक पर घटनास्थल पर जा रहे थे। रास्ते में बलतेज सिंह ने उससे बाइक रुकवाई और बाइक रुकते ही बलतेज सिंह नीचे गिर गए। जिसके बाद उन्होंने अपने साथी कर्मचारियों को बुलाया और एक निजी गाड़ी से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।