मोगा पुलिस और गैंगस्टर के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई। जब गैंगस्टर ने पुलिस पर गोलियां चलाईं तो पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर गुरदीप सिंह माना को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके पास से 400 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल BMW गाड़ी भी बरामद की।
आज जब पुलिस गैंगस्टर गुरदीप सिंह को हथियार रिकवरी करने के लिए ले कर गई, इसी दाैरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलानी पड़ी, जिसमें एक गोली गुरदीप सिंह के पैर में लगी और वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।