पंजाब सरकार ने NOC को लेकर लोगों को बड़ी राहत दी है। अब 500 गज के प्लाट की बिना NOC के रजिस्ट्री की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। सरकार ने लोगों को अपील करने के बाद यह फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।
28 फरवरी तक थी अवधि
दरअसल पंजाब सरकार ने बिना NOC के प्लाट की रजिस्ट्री के लिए पहले 28 फरवरी तक का समय दिया था। लेकिन इसे लेकर लोगों ने सरकार के सामने अपनी बात रखी और इसकी समय सीमा बढ़ाने की मांग की। सरकार ने लोगों की बात को स्वीकार करते हुए समय सीमा को 6 महीने के लिए आगे बढ़ा दी।