खबरिस्तान नेटवर्क: दिल्ली कैपिटल्स के नए खिलाड़ी केएल राहुल के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। केएल राहुल एक बेटी के पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कपल ने यह जानकारी फैंस को दी है। इस मौके पर राहुल अपनी पत्नी के साथ है। कपल ने जैसे ही पोस्ट शेयर की तो फैंस उन्हें जमकर बधाई देते हुए नजर आए।
नहीं खेला मैच
दिल्ली सीजन का पहला मैच सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ था लेकिन राहुल ने यह मैच छोड़ दिया। उन्हें इस बात की खबर मिली थी कि आथिया कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं ऐसे में उन्होंने अपना पहला मैच छोड़ दिया हालांकि उम्मीद यह है कि वह 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरा मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स के साथियों के साथ फिर जुड़ सकते हैं।
पत्नी के साथ घर लौटे केएल
राहुल के एक करीबी मित्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी आथिया के साथ घर आ चुके हैं। वह टीम के अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। आपको बता दें कि राहुल हाल ही में शानदार फॉर्म में हैं और दुबई में चैंपिंयस ट्रॉफी में भारत की जीत के लिए वह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक भी थे हालांकि वह भारत की टी-20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं और दुबई में टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य टी-20 में फिर से अपनी जगह हासिल करना है।
आपको बता दें कि विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में शामिल होने से पहले राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के लिए भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर के अंतर्गत मुंबई से ट्रेनिंग ली। उन्हें मेगा नीलामी में दिल्ली प्रबंधन ने 12 करोड़ रुपये में खरीद लिया था जिसके बाद राहुल ने एलएसजी से नाता तोड़ लिया था। एलएसजी फ्रैंचाइजी का नेतृत्व राहुल ने पिछले तीन सीजन तक किया था।