खबरिस्तान नेटवर्क : बीयर का नाम सुनते ही लोग पार्टी करने के मूड में आ जाते हैं। मगर क्या आप जानते हैं बीयर पीने की जगह इसका इस्तेमाल आप अपने चेहरे से लेकर बालों पर कर सकते हैं। बता दें कि हर साल 4 अगस्त को इंटरनेशनल बीयर डे मनाया जाता है। कई रिसर्च के अनुसार कम मात्रा में बीयर का सेवन करने के फायदे भी होते हैं।
बीयर में विटामिन बी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है। इतना ही नहीं बीयर में कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, सेलेनियम और विटामिन ई पाया जाता है, जो आपके बालों के अलावा स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।बीयर का इस्तेमाल आप चेहरे पर क्लींजिंग के लिए कर सकते हैं। इसके लिए कॉटन में थोड़ी सी बीयर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन के पोर्स क्लीन होते हैं।
मुँहासों के ट्रीटमेंट के लिए फायदेमंद
टोनर के रूप में भी आप बीयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। माइल्ड फेस वॉश से चेहरे को धोने के बाद आप बीयर को एक स्प्रे बॉटल में डालें और अपने चेहरे पर लगा लें। विभिन्न ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि बीयर में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो मुहांसों के ट्रीटमेंट के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर एक्टिव एक्ने पर थोड़ी सी बीयर लगा ली जाए तो इससे मुहांसों की समस्या को कम किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : क्या आंखों में लार लगाने से ठीक हो जाएगा आई फ्लू? जानें सच्चाई
बालों को बनाता है मजबूत
बालों के लिए बीयर किसी ट्रीटमेंट से कम नहीं है। यह बालों को ना सिर्फ चमकदार बनाती है, बल्कि बालों को मजबूत करती है और डैंड्रफ से भी बचाती है। कंडीशनर की तरह आप बीयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए रूम टेंपरेचर पर रखी हुई बीयर को अपने बालों पर शैंपू करने के बाद लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करते हुए 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में केवल एक बार बीयर से बाल धोने से बाल सॉफ्ट, शाइनी और मजबूत होते हैं। बीयर की स्मेल से छुटकारा पाने के लिए आप इसमें एसेंशियल ऑयल या एप्पल साइडर विनेगर भी डाल सकते हैं।
अपने बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए आप बीयर और अंडे को मिलाकर हेयर मास्क भी बना सकते हैं और हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।