आईफोन 16 सीरीज का इंतजार एप्पल यूजर्स को बेसब्री से है। आईफोन यूज करने वाले लोग हर सीरीज के लॉन्च होने से पहले इस बात को लेकर आकर्षित रहते हैं कि इस बार एप्पल किस खास टेक्नोलॉजी या फीचर्स के साथ आईफोन लॉन्च करेगी। इस बार आईफोन 16 को लेकर हो रहा है।
यह बदलाव हो सकते है
जानकारी मुताबिक आईफोन 16 सीरीज के फोन में भी एप्पल कंपनी कुछ बदलाव कर सकती है। जिसमे फोन के डिजाइन और हार्डवेयर में हो सकता है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल आईफोन 16 सीरीज फोन के साइड में कैप्चर बटन दे सकती है। आईफोन का नया बटन फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन हो सकता है।
एक बटन से होंगे सभी काम
रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स फोटोग्राफी के सभी काम सिर्फ इस एक नए बटन के जरिए कर पाएंगे। इसके अलावा मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार आईफोन यूजर्स आईफोन 16 सीरीज के आने वाले फोन के इस नए बटन के जरिए सिर्फ एक क्लिक में फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
यह बटन खासतौर पर ज़ूम और फोकस एडजस्टमेंट का काम करने वाला हो सकता है। यूजर्स सिर्फ इस बटन को लेफ्ट और राइट करके किसी भी इमेज को जूम इन और ज़ूम आउट कर पाएंगे।
फोटोग्राफी के लिए होगा खास बटन
आईफोन 16 सीरीज के फोन में यह नया बटन राइट साइड में पॉवर बटन के नीचे दिया जा सकता है। इससे आईफोन को एक साथ से पकड़ना यूज़ करना और राइट साइड में मौजूद इस नए बटन को दबाकर ज़ूम इन या ज़ूम आउट करना यूज़र्स के लिए काफी आसान होगा।
इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा है कि एप्पल कंपनी अपने इस नए बटन को एक्सक्लूसीव तौर पर सिर्फ iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max में दे सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल अपने इस नए बटन को आईफोन में टेस्ट कर रही है, लेकिन अभी तक इस नए बदलाव के बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी या लीक रिपोर्ट सामने नहीं आई है।