iPhone 14 Plus, you will get huge discount if you buy it from this sale : एप्पल ने आईफोन 14 प्लस को साल 2022 में बाजार में उतारा था। लॉन्चिंग के समय कंपनी ने स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 89 हजार रुपए रखी थी। अगर आप आईफोन 14 प्लस खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट कम होने के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, इन दिनों फ्लिपकार्ट पर एक बड़ी सेल चल रही है, जिसमें आईफोन 14 प्लस को आप बेहद ही कम दाम में खरीद सकते हैं। आइए आईफोन 14 पर चल रहे ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं...
आईफोन 14 प्लस पर क्या है ऑफर
iPhone 14 Plus का 128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 57,999 रुपये में मिल रहा है। 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमत 67 हजार 999 रुपये और 87,999 रु है। बैंकिंग ट्रांजैक्शन के जरिए आप 2,000 रुपये की छूट या फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 4 परसेंट कैशबैक हासिल कर सकते हैं।
कॉम्बो ऑफर से 2,000 रुपये की छूट
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट कॉम्बो ऑफर के जरिए 2,000 रुपये की छूट दे रहा है। फ्लिपकार्ट यूजर्स को सहुलियत देते हुए मोबाइल एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है जिसके चलते आप अपने पुराने फोन के बदले नया आईफोन 14 घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज पर 26,000 रुपये की छूट दे रही है। एक्सचेंज में मिलने वाली कीमत आपके पुराने फोन की कंडीशन पर भी डिपेंड करेगी।
आईफोन 14 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स
आईफोन 14 प्लस यूजर्स को 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस की पीक ब्राइटनेस 1,200nits है। आईफोन 14 प्लस A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है। आईफोन 14 प्लस iOS 16 के साथ लांच हुआ था जिसे आप iOS 17 और लेटेस्ट iOS 18 पर भी चला सकते हैं।
12MP का अल्ट्रा वाइड रियर सेंसर
कैमरे की बात करें तो इसमें 12MP का प्राइमरी + 12MP का अल्ट्रा वाइड रियर सेंसर और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है। इसके अलावा फोन में 15W तक की वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,323mAh के साथ 26 घंटे की बैटरी लाइफ मिल रही है। आईफोन 14 प्लस में कनेक्टिविटी की बात करें तो वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और लाइटनिंग कनेक्टर दिया गया है।