Apple iPhone has been running for years, there is a connection with these 5 things : बहुत से लोग ऐसे होंगे जो सालों से एपल आईफोन चला रहे होंगे या फिर iMac, iPad जैसे एपल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे होंगे! आईफोन को स्टेटस सिंबल के रूप भी देखा जाता है। यही कारण है कि हर व्यक्ति की बस यही ख्वाइश रहती है कि कैसे भी बस iPhone खरीद लें। टेस्ट इनोवेशन, एडवांस फीचर्स और शानदार डिजाइन की वजह से हर व्यक्ति Apple iPhone खरीदना चाहता है। सालों से Apple iPhone या फिर iMac, iPad चलाने वाले ज्यादातर लोगों को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि एपल प्रोडक्ट्स में आखिर i का मतलब क्या है? ज़रा खुद से पूछिए क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब…? अगर नहीं, तो आइए आज आपको समझाते हैं कि एपल प्रोडक्ट्स में i का कनेक्शन आखिर किस चीज से है।
i के कई मायने हैं
Apple iPhone, iMac और iPad जैसे एपल प्रोडक्ट्स के शुरुआत में यूं ही कंपनी ने आई का इस्तेमाल नहीं किया। i के कई मायने हैं. एक नहीं बल्कि i का कनेक्शन या फिर कह लीजिए आई के पांच मतलब हैं।
i के पांच मतलब
रीडर्स डाइजेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, i का मतलब है इंडीविजुअल, इंटरनेट, इंफॉर्म, इंस्ट्रक्ट और इंस्पायर. Steve Jobs ने 1998 में आईमैक लॉन्च के दौरान बताया था कि आखिर एपल प्रोडक्ट्स में आई का मतलब क्या है।
वैल्यू सिखाने के लिए
i का आधिकारिक तौर पर कोई भी मतलब नहीं था। आई पर सिर्फ इस वजह से जोर दिया गया था क्योंकि स्टीव जॉब्स इस अक्षर के जरिए न केवल अपने कर्मचारियों को बल्कि ग्राहकों को कंपनी की वैल्यू सिखाने के लिए किया था। ये अक्षर personal pronoun और Instruction था।
2014 से बदलाव
आप लोगों ने शायद इस बात पर गौर नहीं किया लेकिन 2014 के बाद से काफी कुछ बदल गया और एपल प्रोडक्ट्स से आई हटने लगा था। मार्केट में इस वक्त बिकने वाले Apple AirPods हो या फिर Apple AirTags, दोनों ही डिवाइस के नाम के आगे आपको आई लिखा नहीं दिखेगा।