ख़बरिस्तान नेटवर्क : आईफोन सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि स्टेटस सिंबल भी माना जाता है। पर शायद आईफोन खरीदने के लिए आपको एक नहीं बल्कि दोनों किडनियां बेचनी पड़ जाएं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के CEO टिम कुक को भारत में आईफोन की प्रोडक्शन बंद करने के लिए कहा है।
इस कारण महंगे हो जाएंगे आईफोन
अगर एप्पल अपनी प्रोडक्शन भारत में बंद करके अमेरिका में करता है तो आईफोन की कीमतें ऑटोमैटिक ही बढ़ जाएंगी, क्योंकि अमेरिका में फोन बनाना काफी महंगा है। रिपोर्ट के मुताबिक जो आईफोन इंडिया में 85 हजार रुपए का मिल रहा है अगर वहीं आईफोन अमेरिका में बनता है तो इसकी लागत बढ़ जाएगी। अमेरिका में प्रोडक्शन होने के कारण आपको आईफोन खरीदने के लिए 3 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे।
एप्पल ने प्रोडक्शन पर फैसला नहीं लिया
हालांकि एप्पल ने इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। पर अगर कंपनी ऐसा करती है तो इसमें सिर्फ एप्पल का ही नुकसान होगा। क्योंकि भारत में आईफोन और उनके प्रोडक्ट की काफी ज्यादा डिमांड है। कीमतें महंगी होने पर उनकी डिमांड कम हो जाएगी। जिसके बाद चाइनीज फोन कंपनी को एक अच्छा मौका मिल जाएगा कि वह भारत की स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर कब्जा कर सके।