खबरिस्तान नेटवर्क। अमृतसर कमिश्नरेट और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पुनीत सहित 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गैंगस्टर पुनीत पर पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी, कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया और जालंधर के सोढल रोड पर हुए टिंकू हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक अमृतसर कमिश्नरेट और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पुनीत और उसका साथी लल्ली जंडियाला इलाके में हैं।
इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से रेड की और पुनीत और अन्य गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई हैं। उनका कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। जल्द प्रेस वार्ता की जाएगी।
लुकआउट नोटिस जारी हो चुका
इससे पहले सितंबर 2023 में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की 14 मार्च 2022 को गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर और शूटर हैरी को दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हैरी तिहाड़ जेल बंद गैंगस्टर कौशल का साथी है।
संदीप नंगल अंबिया की हत्या की साजिश जेल में रची गई थी। गैंगस्टर पुनीत, लल्ली, विकास महाल्य, फौजी ने साथिया के साथ योजना बनाई। पुलिस ने यादविंदर सिंह, मनजोत उर्फ जोत, राजिंदर सिंह, हरिंदर सिंह फौजी, सचिन कुमार और विकास महाल्य को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पुनीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ था।