पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान जिले में एक एलपीजी टैंकर में भयानक विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई। साथ ही 31 लोग घायल हो गए। हादसे में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाओं की भी जान चली गई। यह घटना सोमवार को हमीदपुर कनौरा इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में हुई, जहां विस्फोट के बाद भयंकर आग लग गई।
रिहायशी इलाकों में मलबा गिरने से बढ़ा नुकसान
रिपोर्ट के मुताबिक, मलबा गिरने और आग फैलने से स्थानीय घरों को भारी नुकसान हुआ। पुलिस के अनुसार, घटना में 20 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, जबकि 70 मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है।
कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
आग पर काबू पाने के लिए 10 से अधिक दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।शुरुआत में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में मलबे से एक और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई।
स्थानीय लोगों में दहशत, जांच के आदेश जारी
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में टैंकर में एलपीजी गैस लीक होने की बात सामने आई है। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।