होशियारपुर में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहां टांडा उड़मुड़ के पास गांव कराला में यात्रियों से भरी बस पलट गई। यह बस एक निजी कंपनी की है। इस घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में करीब 10 - 15 यात्री घायल हुए है। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
तलवाड़ा से जालंधर जा रही थी बस
हादसा सुबह करीब 9.30 बजे हुआ, जब तलवाड़ा से जालंधर जा रही बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। लोगों ने मौके पर पहुंचकर पलटी हुई बस से यात्रियों को बाहर निकाला और टांडा व दसूहा अस्पताल में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार घायलों में एक मीडिया की एंकर भी घायल हुई है।